नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) कोलकाता स्थित ग्लेन इंडस्ट्रीज ने अपने 63.02 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 92-97 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि आईपीओ आठ जुलाई को खुलेगा और 10 जुलाई को बंद होगा। कंपनी का शेयर बीएसई के एसएमई मंच पर सूचीबद्ध किया जाएगा।
यह सार्वजनिक निर्गम 64.97 लाख के नए शेयर पर आधारित है। इसमें कोई ब्रिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।
इस निर्गम से प्राप्त राशि का इस्तेमाल पश्चिम बंगाल के पूरब बर्धमान में एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
ग्लेन इंडस्ट्रीज की स्थापना 2007 में की गई थी। यह पर्यावरण के अनुकूल खाद्य पैकेजिंग एवं सेवा उत्पादों का विनिर्माण करती है। कंपनी के उत्पादों का निर्यात यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका को किया जाता है।
भाषा निहारिका अजय
अजय