अमेठी (उप्र), सात जुलाई (भाषा) जिले के नवादा गांव में सोमवार को 18 वर्षीय युवती का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान अनु सिंह के तौर पर हुई है।
थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक के प्रभारी तनुज पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान