31.3 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

रूस ने यूक्रेन पर 100 से अधिक ड्रोन दागे, 10 लोगों की मौत

Newsरूस ने यूक्रेन पर 100 से अधिक ड्रोन दागे, 10 लोगों की मौत

कीव, सात जुलाई (एपी) रूस ने यूक्रेन के नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर बीती रात 100 से अधिक ड्रोन दागे, जिसके कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और तीन बच्चों समेत 38 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने देश के परिवहन प्रमुख को बर्खास्त कर दिया है, क्योंकि सप्ताहांत में यात्रा संबंधी अव्यवस्था के कारण रूसी हवाई अड्डों पर यूक्रेनी ड्रोन हमलों के खतरे के कारण सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई थीं।

यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में रूसी हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए और तीन बच्चों समेत 38 लोग घायल हो गए।

रूस ने हाल ही में यूक्रेन के असैन्य क्षेत्रों पर अपने हवाई हमलों को तेज कर दिया है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह रूस ने यूक्रेन पर लगभग 1,270 ड्रोन, 39 मिसाइल और लगभग 1,000 शक्तिशाली ग्लाइड बम दागे।

रूस की सेना लगभग 1,000 किलोमीटर लंबे युद्ध के मोर्चे पर कुछ स्थानों पर घुसपैठ करने की पुरजोर कोशिश कर रही है, जहां यूक्रेनी सेनाएं भी मौजूद हैं।

रूस के आक्रमण को रोकने के तनाव तथा प्रत्यक्ष शांति वार्ता में प्रगति की कमी ने यूक्रेन को अमेरिका और यूरोप से अधिक सैन्य सहायता लेने के लिए बाध्य किया है।

एपी रवि कांत रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles