फिलाडेल्फिया, सात जुलाई (एपी) अमेरिका में दक्षिण फिलाडेल्फिया के एक इलाके में सोमवार तड़के हुई गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त केविन बेथेल ने संवाददाताओं को बताया कि मृतकों में तीन लोग वयस्क थे तथा घायलों में दो किशोर हैं।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी की यह घटना ग्रेज फेरी में एक आवासीय क्षेत्र में रात एक बजे से कुछ पहले हुई।
बेथेल ने कहा, ‘‘हमारे पास चलाई गई कई राउंड गोलियों के खोखे हैं।’’
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके पास से हथियार बरामद किया गया है।
बेथेल ने बताया कि पुलिस ने शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह तक उसी क्षेत्र में कार्रवाई की थी और कुछ गिरफ्तारियां भी की गई थीं।
यह तत्काल पता नहीं चल पाया कि गोलीबारी के पीछे क्या कारण था।
एपी रवि कांत रवि कांत नरेश
नरेश