नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे इस महीने के अंत में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के मद्देनजर निर्धारित यात्रा मार्गों पर शराब और मांस की सभी दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करने का अनुरोध किया है।
दिल्ली में भाजपा के तीन सिख विधायकों में से एक मारवाह ने पत्र में लिखा कि शराब और मांस की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करने से कांवड़ यात्रा की पवित्रता सुनिश्चित होगी और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोका जा सकेगा।
हिंदू कैलेंडर के पवित्र महीने ‘सावन’ के दौरान श्रद्धालु पवित्र नदियों से जल लेकर विभिन्न मंदिरों में भगवान शिव को चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा करते हैं। इस साल कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होगी।
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य मारवाह ने कहा कि श्री गुरु सिंह सभा एक धार्मिक संस्था है, जो सभी धर्मों का सम्मान करती है।
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘हम अपील करते हैं कि कांवड़ यात्रा के निर्धारित मार्गों पर मांस और शराब की दुकानें अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएं, ताकि इसकी पवित्रता बनी रहे और कोई अप्रिय घटना न हो।’’
मारवाह ने श्री गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों और शाह के बीच बैठक के लिए समय मांगा, ताकि वे उन्हें ज्ञापन सौंप सकें।
उन्होंने कहा कि श्री गुरु सिंह सभा के सदस्य मांस और शराब की दुकानों के मालिकों से संपर्क करेंगे और उनसे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह करेंगे।
मारवाह ने कहा कि गुरुद्वारे कांवड़ियों के लिए पेयजल, दवाइयों और विश्राम शिविरों की व्यवस्था भी करेंगे।
भाषा पारुल नरेश
नरेश