समस्तीपुर (बिहार), सात जुलाई (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि बिहार में रेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए इस साल के केंद्रीय बजट में 10,000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
वैष्णव ने समस्तीपुर जिले में कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन के पास एक नए लेवल क्रॉसिंग गेट के लिए भूमि पूजन समारोह के मौके पर स्टेशन पर कई उन्नत यात्री सुविधाओं का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने बिहार में रेल बुनियादी ढांचे के लिए इस साल के बजट में 10,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।’’
वैष्णव ने कहा, ‘‘पिछले 11 साल में, 34,000 किलोमीटर से अधिक नई रेल पटरियां बिछाई गई हैं और 1,300 स्टेशनों को आधुनिक अमृत भारत स्टेशनों के रूप में पुनर्विकास किया जा रहा है।’’
मंत्री ने यह भी घोषणा की कि कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन अब समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत आएगा।
इससे पहले यह सोनपुर रेल मंडल के अधिकार क्षेत्र में था।
उन्होंने कहा, ‘‘कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन को समस्तीपुर रेल मंडल के अधीन लाने का प्रस्ताव काफी समय से लंबित था। इसे अब मंजूरी दे दी गई है।’’
कर्पूरी ग्राम समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर का पैतृक गांव है। उन्हें पिछले साल भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
इससे पहले पटना में रेल मंत्री ने दीघा ब्रिज हॉल्ट स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भाषा रमण अजय
अजय