30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

महाराष्ट्र: विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति ने कुणाल कामरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Newsमहाराष्ट्र: विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति ने कुणाल कामरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में विधानमंडल की विशेषाधिकार समिति ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ टिप्पणी के लिए ‘स्टैंड-अप’ कॉमेडियन कुणाल कामरा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह निर्णय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रसाद लाड की अध्यक्षता वाली समिति ने पिछले सप्ताह आयोजित एक बैठक में लिया था।

राज्य विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान कामरा और शिवसेना (उबाठा) प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ भाजपा एमएलसी प्रवीण दरेकर द्वारा विशेषाधिकार हनन का नोटिस पेश किया गया था।

नोटिस में कहा गया है कि कामरा के ‘पैरोडी’ गाने में शिंदे को निशाना बनाने वाले अपमानजनक संदर्भ थे। इसमें कहा गया है कि अंधारे ने कामरा का समर्थन करने के साथ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, जो विधानमंडल की अवमानना ​​है।

विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने विशेषाधिकार हनन से जुड़ा नोटिस जून में समिति को भेजा था।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles