बलिया (उप्र), सात जुलाई (भाषा) जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय युवती को नौकरी में प्रोन्नति का झांसा देकर करीब दो वर्ष तक दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान रेगहां गांव के मनोज यादव के तौर पर हुई है।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित युवती की तहरीर पर यादव के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि यादव और युवती दोनों एक मार्केटिंग नेटवर्किंग कंपनी में काम करते हैं।
सिंह के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को थाना क्षेत्र के बांसडीह चौराहे से गिरफ्तार किया।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान