बुलावायो, सात जुलाई (एपी) दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने सोमवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 367 रन पर बल्लेबाजी करते समय टीम की पारी घोषित कर पुरुष टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत रिकॉर्ड स्कोर बनाने का मौका गंवा दिया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर रहे मुल्डर ने मैच के दूसरे दिन सोमवार को उस समय पारी घोषित की जब वह ब्रायन लारा के 2004 में बनाए गए 400 रनों के रिकॉर्ड से सिर्फ 33 रन दूर थे।
मुल्डर ने दिन के शुरुआती सत्र के बाद पांच विकेट पर 626 रन पर टीम की पारी घोषित की।
मुल्डर ने हालांकि टेस्ट में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड गारफील्ड सोबर्स के नाम था जिन्होंने 1958 में 365 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी लारा ने एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन नाबाद बनाए थे। उन्होंने इससे 10 साल पहले (1994) इंग्लैंड के खिलाफ ही रिकॉर्ड 375 रन बनाए थे।
एपी आनन्द सुधीर
सुधीर