आजमगढ़ (उप्र), सात जुलाई (भाषा) जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजानशहीद गांव में एक व्यक्ति ने शराब के लिए पैसे ना देने पर सोमवार को अपनी पत्नी की कथित रूप से चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुंबई में मजदूरी करने वाला नूर-ए-आलम मुहर्रम के मद्देनजर चार दिन पहले गांव आया था।
उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर उसने अपनी पत्नी रोशन (40) से शराब पीने के लिए पैसे मांगे, लेकिन पत्नी के इनकार करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद गुस्से में आकर आलम ने घर में रखे धारदार चाकू से रोशन के सीने पर वार कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल रोशन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी घूम-घूम कर हत्या के बारे में लोगों को बता रहा था।
जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पड़ोसियों का कहना है कि आलम शराब का आदी है।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान