ठाणे, सात जुलाई (भाषा) ठाणे शहर के टेंभी नाका चौराहे पर सोमवार सुबह उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के समर्थकों ने शिवसेना (उबाठा) नेता उद्धव ठाकरे को निशाना बनाते हुए एक बैनर लगाया।
स्थानीय पुलिस के साथ आये एक निकाय दल ने शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच बैनर हटा दिया।
दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के कार्यालय के पास प्रदर्शित इस बैनर पर शिवसेना के दो स्थानीय नेताओं के नाम और एक कार्टून था, जिसे एक नकदी पेटी के साथ ‘मुंबई मेयर’ के सिंहासन के पास खड़े दिखाया गया था।
ऐसा लगता है कि यह परोक्ष तौर पर उद्धव और राज ठाकरे को सीधा जवाब था, जो लगभग दो दशक के बाद मराठी भाषा के लिए एक मंच पर नजर आये।
भाषा अमित माधव
माधव