कूच बिहार (पश्चिम बंगाल), सात जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के दिनहाटा निवासी 50 वर्षीय किसान को असम के विदेशी न्यायाधिकरण द्वारा कथित तौर पर अवैध प्रवासी घोषित किए जाने के नोटिस भेजे जाने के मामले ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच राजनीतिक वाकयुद्ध पैदा कर दिया है।
कूचबिहार जिले में दिनहाटा उपखंड के सदयालर कुठी निवासी उत्तम कुमार ने कहा कि इस साल की शुरुआत में उन्हें ‘1966 – 1971 के बीच असम के रास्ते कथित तौर पर अवैध रूप से देश में प्रवेश करने’ के लिए नोटिस भेजा गया, जिससे वह दंग रह गए।
उत्तम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं अपने जीवन में कभी कूचबिहार से बाहर नहीं गया। मैं यहीं पैदा हुआ और यहीं पला-बढ़ा हूं। मैं अवैध प्रवासी कैसे हो सकता हूं?’’
उत्तम एक किसान है जो अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए संघर्ष करता है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जनवरी में नोटिस भेजा गया था। मैं ठीक से पढ़ नहीं पाता, इसलिए मैंने इसे अपने पड़ोसियों को दिखाया। तब मुझे पता चला कि असम ने मुझ पर अवैध घुसपैठिया होने का आरोप लगाया है।’’
फिलहाल विदेशी न्यायाधिकरण एकमात्र असम में कार्यरत है और इसका काम यह निर्धारित करना है कि क्या विदेशी होने का संदेह वाले व्यक्ति वास्तव में भारतीय नागरिक हैं।
सत्तारूढ़ टीएमसी ने आरोप लगाया कि यह ‘भाजपा के बंगाली विरोधी’ रवैये का एक और सबूत है।
उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने कहा, ‘‘असम समझौते के अनुसार ब्रह्मपुत्र बेसिन के सभी निवासी, जो 1971 से पहले यहां आ गए थे वो सभी भारतीय नागरिक हैं। अगर हम यह भी मान लें कि कोई व्यक्ति 1971 से पहले यहां आया था, तो भी वह वैध भारतीय है।’’
तृणमूल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कूचबिहार के दिनहाटा निवासी को असम के विदेशी न्यायाधिकरण द्वारा अपराधी की तरह खोजा जा रहा है। हर वैध पहचान पत्र प्रस्तुत करने के बावजूद, उन्हें परेशान किया जा रहा है और 1966 से 2008 के बीच हर चुनाव की मतदाता सूची मांगी जा रही है। राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एनआरसी की आड़ में लोगों को परेशान करने वालों के लिए बंगाल में कोई जगह नहीं है…।’’
हालांकि, भाजपा ने आरोपों को खारिज कर दिया और पहचान दस्तावेज को लेकर भ्रम की स्थिति के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
भाजपा की बंगाल इकाई के एक नेता ने कहा, ‘‘एक-दो छिटपुट मामले हो सकते हैं। लेकिन हम इस स्थिति के लिए ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार मानते हैं। असली नागरिकों और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करने वालों के बीच की रेखाएं तेजी से धुंधली होती जा रही हैं।’’
माथाभांगा से भाजपा विधायक सुशील चंद्र बर्मन ने भी राज्य प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया।
भाषा यासिर माधव
माधव