श्रीनगर, सात जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को पहलगाम के नुनवान आधार शिविर में अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सिन्हा ने तीर्थयात्रियों, सेवा प्रदाताओं, लंगर सेवादारों और सफाई कर्मचारियों से बातचीत की तथा श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों के अनुसार, सिन्हा ने तीर्थयात्रा के सुचारू और सफल संचालन में सभी हितधारकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।
उपराज्यपाल ने इस दौरान प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल