नागपुर, सात जुलाई (भाषा) नागपुर में अपने आवासीय परिसर में सीढ़ियों पर कुत्ते के भौंकने से डरकर 12 वर्षीय एक लड़के की छठी मंजिल से गिर जाने के कारण मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कलमना थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम चार बजे पवनगांव इलाके के देव हाइट्स में हुई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘जयेश रवींद्र बोकड़े अपने दोस्त के साथ इमारत की सीढ़ियां चढ़ रहा था। एक आवारा कुत्ते ने उस पर भौंकना शुरू कर दिया, जिससे वह घबरा गया और भागने लगा। इसी दौरान वह छठी मंजिल पर सीढ़ियों के पास एक खिड़की से गिर गया। उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा
यासिर माधव
माधव