30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

दिल्ली में पूर्व प्रेमिका के घर के पास युवक की हत्या के आरोप में छह लोगों को पकड़ा गया

Newsदिल्ली में पूर्व प्रेमिका के घर के पास युवक की हत्या के आरोप में छह लोगों को पकड़ा गया

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) दिल्ली के विजय विहार इलाके में लूटपाट की कोशिश का विरोध जताने पर 25 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में दो नाबालिगों सहित छह लोगों को पकड़ा गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि चार आरोपी करण उर्फ ​​डोरेमोन (22‍), आकाश (23), सुमित (22) और राहुल (18) को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।

करण उर्फ ​​डोरेमोन मुख्य आरोपी है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर मनीष को इलाके में अकेला देखा और उसका सामान छीनने का प्रयास किया।

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी मनीष के रूप में हुई है। वह अपनी प्रेमिका से दोबारा रिश्ता जोड़ने के लिए दिल्ली आया था।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने बताया कि जब मनीष ने विरोध किया तो उन्होंने उसके हाथ कपड़े से बांध दिए, उसका गला घोंट दिया और उसका फोन एवं बैग लेकर स्कूटर पर भाग गए।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘(मनीष) 29 जून की सुबह महाराणा प्रताप पार्क में मृत पाया गया। सुबह करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्क में एक अज्ञात व्यक्ति बेहोश पड़ा है।’’

मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने युवक को मृत पाया।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में अधिकारियों को महिला पर संदेह हुआ था क्योंकि मनीष उससे सुलह करने के लिए दिल्ली आया था। दरअसल, उक्त महिला ने मनीष के पहले से शादीशुदा होने की बात जानने के बाद उससे रिश्ता तोड़ लिया था। शव महिला के घर से कुछ मीटर की दूरी पर मिला था।

हालांकि, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस ने मृतक के गुम हुए मोबाइल फोन का उसके आईएमईआई नंबर के आधार पर पता लगाया, जो एक अन्य सिम कार्ड के साथ सक्रिय था।

उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी और मानवीय खुफिया जानकारी की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें पकड़ लिया गया तथा उनके पास से मृतक का मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

करण के खिलाफ चोरी के पांच आपराधिक मामले पहले भी दर्ज हैं। बाकी लोगों के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

भाषा

प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles