आइजोल, सात जुलाई (भाषा) मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के संस्थापक लालडेंगा को सोमवार को उनकी 35वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई।
लालडेंगा की बेटी डॉ. रेनी लालरिनजुआली, एमएनएफ अध्यक्ष जोरमथांगा और अन्य पार्टी नेताओं ने मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी और राज्य विधानसभा के पास आइजोल के ट्रेजरी स्क्वायर में उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
लालडेंगा की पुण्यतिथि पर आयोजित एक समारोह में जोरमथांगा ने उन्हें मिजो समाज के महत्वपूर्ण आधारों में से एक बताया।
उन्होंने कहा कि लालडेंगा ने मिजो को गौरव दिलाया।
जोरमथांगा ने कहा, ‘उन्होंने (लालडेंगा) न केवल समकालीन मिजो लोगों में, बल्कि नयी पीढ़ियों में भी देशभक्ति और मिजो उप-राष्ट्रवाद की भावना पैदा की। हालांकि, कुछ लोग उन्हें कमतर आंकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वर्तमान मिजो लोगों के बीच उनका महत्व तेजी से महसूस किया जा रहा है।’
इस अवसर पर रेनी ने कहा कि उनके पिता मिजोरम और वहां के लोगों से दिल से प्यार करते थे।
उन्होंने कहा कि उनके पिता अपने परिवार से अधिक महत्व मिजोरम और मिजो लोगों को देते थे।
उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता ने मिजोरम और मिजो लोगों को सबसे पहले स्थान पर रखा। वह मिजो लोगों के हित के लिए अपने परिवार का बलिदान देने के वास्ते तैयार थे। हमने पूरे दिल से उनकी बात मानी और समय के साथ कई चुनौतियों पर विजय प्राप्त की।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप