30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

अभिनेता बनने की चाहत में घर से फरार हुआ किशोर होटल में मिला, युवती नोएडा में पाई गई

Newsअभिनेता बनने की चाहत में घर से फरार हुआ किशोर होटल में मिला, युवती नोएडा में पाई गई

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) दिल्ली में अलग-अलग इच्छाएं लिए अपने घरों से भागे दो किशोरों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक किशोर तो अभिनेता बनने के अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए घर से फरार हुआ था।

उन्होंने कहा कि लापता लोगों में 15 साल का एक लड़का था जो अभिनेता बनना चाहता था तथा 19 साल की एक युवती थी जो शादी करना चाहती थी।

अधिकारी ने बताया कि लड़का मध्य दिल्ली के दरियागंज स्थित एक होटल में मिला। एक जुलाई को दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर क्षेत्र से उसका अपहरण किए जाने की बात कही गई थी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) आदित्य गौतम ने कहा, “लड़का अभिनेता बनने की चाहत में स्वेच्छा से घर से निकला था। वह मुंबई जाना चाहता था, लेकिन पैसे की कमी के कारण वह दिल्ली में ही फंसा रहा।’’

उन्होंने बताया कि लड़के को समझाकर उसके परिजनों के पास भेज दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि मुखर्जी नगर इलाके से 21 अप्रैल से लापता युवती का पता नोएडा में चला।

उन्होंने कहा, ‘‘वह शादी करने के इरादे से घर से निकली थी।’’

अधिकारी ने बताया कि युवती को ढूंढ़ने के लिए सूचना देने वाले को 20,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी।

भाषा प्रीति माधव नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles