नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) देश में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशियों सहित 29 विदेशी नागरिकों को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका से पकड़ा गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के निर्वासन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कुल 29 विदेशी नागरिकों में से 18 बांग्लादेश के हैं, चार आइवरी कोस्ट से, तीन नाइजीरिया से, दो लाइबेरिया से तथा एक-एक तंजानिया और बेनिन से हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी विदेशी नागरिक देश में तय समय से ज़्यादा समय तक या अवैध रूप से रहते हुए पाए गए। अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को पकड़े जाने के बाद निर्वासन के लिए विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) को सौंप दिया गया है।
उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिकों को एफआरआरओ के समक्ष पेश किया गया और इसने उनके निर्वासन के आदेश जारी कर दिए। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्हें हिरासत केंद्र में भेज दिया गया है।
भाषा प्रीति दिलीप
दिलीप