चाईबासा, सात जुलाई (भाषा) झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के एक वन क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने सोमवार को 16 परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने बताया कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के तहत कोटसोना और लांजी गांवों के बीच जंगल में ये विस्फोटक बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विस्फोटक उपकरण का वजन करीब दो किलोग्राम था, जिसे बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया।
एसपी ने कहा, ‘‘ आईईडी का उद्देश्य चल रहे अभियान में बाधा डालना और इसमें लगे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाना था।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव