30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

मुख्यमंत्री ने करगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि दी

Newsमुख्यमंत्री ने करगिल युद्ध में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि दी

लखनऊ, सात जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1999 में हुए करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा को सोमवार को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “करगिल युद्ध के नायक, पराक्रम और प्रण की प्रतिमूर्ति, परमवीर चक्र से अलंकृत कैप्टन विक्रम बत्रा के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।”

उन्होंने लिखा, “ ‘ये दिल मांगे मोर’ का उद्घोष करने वाले इस वीर योद्धा का साहस, संकल्प और सर्वोच्च समर्पण हर भारतवासी के लिए एक प्रेरणा है।”

कैप्टन बत्रा सात जुलाई, 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’ के दौरान लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से अलंकृत किया गया था।

भारतीय सेना ‘ऑपरेशन विजय’ में अपनी जीत की 26वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है।

भारतीय सैन्य बलों ने जम्मू कश्मीर में करगिल की पहाड़ियों पर घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानियों को खदेड़ने के लिए ऐतिहासिक युद्ध लड़ा था। तब से 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles