जयपुर, सात जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस की जोधपुर रेंज की विशेष ‘साइक्लोनर’ टीम ने जयपुर में दो अलग-अलग अभियान में कई मामलों में वांछित दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि एक हत्याकांड के बाद पिछले दो साल से फरार विष्णु ठेकेदार को ‘ऑपरेशन अस्मिताभ्रम’ के तहत गिरफ्तार किया गया, जबकि मादक पदार्थ तस्कर भैरूलाल को ‘ऑपरेशन भल्लालदेव’ के तहत पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि 40,000 रुपये के इनामी विष्णु ठेकेदार को जयपुर के जौहरी बाजार से गिरफ्तार किया गया। वहीं 25,000 रुपये के इनामी भैरूलाल को जयपुर जिले के फुलेरा जंक्शन से पकड़ा गया।
भैरूलाल सीकर में खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर लौट रहा था।
कुमार के मुताबिक, वह रींगस से फुलेरा पहुंचा और ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी ‘साइक्लोनर टीम’ ने उसे पकड़ लिया।
भाषा पृथ्वी
नोमान
नोमान