30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है : पूर्णिया हत्याकांड के बाद तेजस्वी

Newsबिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है : पूर्णिया हत्याकांड के बाद तेजस्वी

पटना, सात जुलाई (भाषा) बिहार के पूर्णिया जिले में जादू-टोना करने के संदेह में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या किए जाने के एक दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

तेजस्वी ने बिहार में हाल-फिलहाल में हुई कई अन्य हत्याओं का भी जिक्र किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया। डीके टैक्स के कारण बिहार में अराजकता चरम पर है। डीजीपी/मुख्य सचिव बेबस हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।’

रविवार रात पूर्णिया जिले में जादू-टोना करने के संदेह में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उनके शवों को जला दिया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

तेजस्वी पिछले कुछ महीनों से ‘डीके टैक्स’ के बारे में बोलते रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी यह स्पष्ट नहीं किया कि डीके कौन है या क्या है।

राजद नेता ने कहा, ‘परसों सिवान में तीन लोगों की नरसंहार में मौत। बीते दिनों बक्सर में नरसंहार में तीन की मौत। भोजपुर में नरसंहार में तीन की मौत। अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत। भ्रष्ट भूंजा पार्टी मस्त, पुलिस पस्त। डीके की मौज, क्योंकि डीके ही असल बॉस।’

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के प्रदेश सचिव कुणाल ने भी पूर्णिया में हुई हत्याओं की निंदा की।

कुणाल ने कहा, ‘यह एक चौंकाने वाली घटना है, जो राज्य में कानून-व्यवस्था की ध्वस्त स्थिति को दर्शाती है। राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के घटक दलों के नेता दलित और गरीब विरोधी हैं। आगामी विधानसभा चुनावों में लोग उन्हें करारा जवाब देंगे।’

पूर्णिया के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) प्रमोद कुमार मंडल ने बताया, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटमा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की पहले जादू-टोना करने के शक में हत्या कर दी गई। ऐसा लगता है कि आरोपियों ने फिर मृतकों के शवों को झाड़ियों में जला दिया। घटना रविवार रात की है।”

मंडल ने बताया कि पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं और मामले की जांच कर रही है।

भाषा पारुल माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles