30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

कॉलेज के अंदर शराब पी रहे थे टीएमसीपी सदस्य: वीडियो साझा कर भाजपा का दावा

Newsकॉलेज के अंदर शराब पी रहे थे टीएमसीपी सदस्य: वीडियो साझा कर भाजपा का दावा

कोलकाता, सात जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो साझा किया है, जिसमें एक महिला समेत कुछ युवक एक कॉलेज परिसर में शराब पीते नजर आ रहे हैं।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि फुटेज में मौजूद लोग सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई से जुड़े हैं।

यह वीडियो साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्रा के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर बढ़ते आक्रोश के बीच सामने आया है।

भाजपा ने आरोप लगाया कि कथित वीडियो में दिख रहे लोग दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट कॉलेज की तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) से जुड़े हैं।

‘पीटीआई-भाषा’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है।

सत्तारूढ़ तृणमूल ने आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फुटेज में दिख रहे लोग अब संगठन से जुड़े नहीं हैं और सवाल किया कि भाजपा ने तीन साल पुराना वीडियो क्यों और किस उद्देश्य से निकाला।

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने रविवार रात एक पोस्ट में कहा, ‘शराब, महिलाएं, गंदी राजनीति। यही तृणमूल का असली चेहरा है। वर्ष 2022 के एक वीडियो में बालुरघाट टीएमसीपी अध्यक्ष एक कॉलेज यूनियन रूम के अंदर महिलाओं के साथ शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। हां, कैंपस के अंदर!’

भाजपा ने यह भी कहा, ‘कस्बा से संदेशखालि तक टीएमसीपी यूनियन रूम और तृणमूल पार्टी कार्यालय महिलाओं के खिलाफ शोषण और अपराध के अड्डे बन गए हैं। ऐसा लगता है कि तृणमूल में शामिल होने के लिए या तो आपको विकृत व्यक्ति या फिर दरिंदा होना चाहिए।’

टीएमसीपी के प्रदेश अध्यक्ष त्रिनंकुर भट्टाचार्य ने संपर्क करने पर कहा कि पार्टी और उसकी छात्र शाखा किसी भी घृणित व्यवहार का समर्थन नहीं करती है।

उन्होंने कहा, ‘फुटेज में दिख रहे लोग अब संगठन का हिस्सा नहीं हैं। हम किसी भी घृणित व्यवहार का समर्थन नहीं करते हैं, लेकिन यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि किसी बड़े संगठन में 100 प्रतिशत लोग सही नहीं हो सकते। जब भी कोई बात हमारे संज्ञान में आती है, हम तुरंत कार्रवाई करते हैं।’

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles