30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

कोटा के मशहूर पिकनिक स्थल पर रील बनाते समय 100 फुट ऊंचाई से गिरा युवक, मौत

Newsकोटा के मशहूर पिकनिक स्थल पर रील बनाते समय 100 फुट ऊंचाई से गिरा युवक, मौत

कोटा, सात जुलाई (भाषा) राजस्थान में कोटा के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर मोबाइल फोन से रील बनाते समय 19-वर्षीय एक युवक लगभग 100 फुट की ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मृतक अर्जुन कहार 12वीं कक्षा का छात्र था और कैथून क्षेत्र का निवासी था।

आरके पुरम के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) महेंद्र मारू के अनुसार, अर्जुन अपने छह-सात दोस्तों के साथ रविवार दोपहर को राजस्थान के कोटा शहर के निकट गैपरनाथ पिकनिक स्थल पर गया था।

चूंकि बारिश के कारण गैपरनाथ जाने वाला मूल मार्ग बंद था, इसलिए युवाओं ने शाम को वापस लौटने के लिए पहाड़ी जंगल से होकर जाने वाला वैकल्पिक मार्ग चुना।

अर्जुन पहाड़ी से नीचे उतरते समय रील बना रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह सिर के बल नीचे चट्टानों पर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

मारू ने बताया कि उसके दोस्त उसे आरके पुरम स्थित न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सीआई ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles