30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

पंजाब: होशियारपुर जिले में मिनी बस पलटने से नौ लोगों की मौत, 33 घायल

Newsपंजाब: होशियारपुर जिले में मिनी बस पलटने से नौ लोगों की मौत, 33 घायल

होशियारपुर (पंजाब), सात जुलाई (भाषा) पंजाब में होशियारपुर के सगरां गांव के निकट सोमवार को एक मिनी बस पलट जाने से नौ यात्रियों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के दौरान एक कार भी चपेट में आ गई।

मुकेरियां के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलविंदर सिंह विर्क ने बताया कि कम से कम 40 यात्रियों को लेकर बस हाजीपुर से दसुआ जा रही थी, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया।

पुलिस ने बताया कि हालांकि दुर्घटना के असल कारणों की जांच की जा रही है और घायल यात्रियों को दसुआ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलने पर होशियारपुर की उपायुक्त (डीसीपी) आशिका जैन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप कुमार मलिक बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए दसुआ पहुंचे।

डीसीपी जैन ने कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देगी, जबकि घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी सरकार उठाएगी।

एसएसपी मलिक ने बताया, ‘‘दुर्घटना स्थल पर एक ऑल्टो कार और मिनी बस क्षतिग्रस्त पाई गई…।’’

सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बुधबार गांव निवासी राजू बाला (पांच) और मीना (30), हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला निवासी लव कुमार (50), हलेर गांव निवासी गुरमीत राम (65), जलाल चक निवासी सतविंदर कौर (55), दसुआ गांव निवासी बलबीर कौर (60), गुरदास जिला निवासी संजीव कुमार (30) और सहोरा गांव निवासी सुबाग रानी (55) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि लगभग 50-वर्षीय एक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

डॉ. सिंह ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 33 लोगों में से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उच्च चिकित्सा केंद्रों के लिए रेफर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि शेष 24 घायलों की हालत स्थिर है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख व्यक्त किया।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles