सिमडेगा, सात जुलाई (भाषा) झारखंड के सिमडेगा जिले के एक बाल सुधार गृह से छह नाबालिग फरार हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि छह नाबालिग हत्या समेत विभिन्न मामलों के सिलसिले में बाल सुधार गृह में बंद थे। अधिकारी ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर रविवार रात को छह नाबालिग ड्रम की मदद से चारदीवारी फांदकर भाग गए। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि भागने वालों में लातेहार जिले का एक, पश्चिमी सिंहभूम जिले के दो और गुमला के तीन नाबालिग शामिल हैं।
पुलिस उपाधीक्षक रणवीर सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
भाषा आशीष माधव
माधव