30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

वसंत कुंज क्षेत्र में आवासीय भूखंडों की नीलामी करेगा डीडीए

Newsवसंत कुंज क्षेत्र में आवासीय भूखंडों की नीलामी करेगा डीडीए

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) दक्षिण दिल्ली के पॉश वसंत कुंज इलाके में आवासीय भूखंडों की नीलामी की योजना बना रहा है।

वसंत कुंज के सेक्टर डी6 में 118 भूखंडों के सीमांकन और नियोजन का काम एक पेशेवर एजेंसी को सौंपने के लिए प्राधिकरण द्वारा निविदा भी जारी कर दी गई है। इसके दायरे में सड़क, सीवेज प्रणाली और जल अवसंरचना का विकास भी शामिल है।

डीडीए बाद में इन भूखंडों की नीलामी भी करेगा।

निविदा आमंत्रित करते हुए जारी नोटिस के अनुसार, संपूर्ण परियोजना निविदा आवंटित होने की तिथि से 12 महीने के भीतर पूरी की जानी है।

इस परियोजना पर लगभग 7.5 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसका काम केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।

भाषा दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles