नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने गुजरात और राजस्थान में 36,296 करोड़ रुपये की 18 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को प्रभावित करने वाले 22 मुद्दों की समीक्षा की है। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गयी।
डीपीआईआईटी सचिव अमरदीप भाटिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों तथा और परियोजना समर्थकों ने भाग लिया।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, ”कुल 18 महत्वपूर्ण परियोजनाओं से संबंधित 22 मुद्दों पर चर्चा की गई। इस परियोजनाओं का कुल मूल्य 36,296 करोड़ रुपये से अधिक है।”
इन परियोजनाओं में राजस्थान और गुजरात में सौर ऊर्जा क्षेत्रों से बिजली की निकासी के लिए पारेषण प्रणाली को मजबूत बनाने की योजना शामिल थी, जिसमें 14,147 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
बयान में कहा गया कि बैठक में रिलायंस जियो की 5जी/4जी नेटवर्क विस्तार परियोजना की भी समीक्षा की गई, जिसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजना के रूप में मान्यता दी गई है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण