30.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

मप्र: प्रताड़ना से तंग आकर सफाई कर्मचारी ने की आत्महत्या

Newsमप्र: प्रताड़ना से तंग आकर सफाई कर्मचारी ने की आत्महत्या

धार (मप्र), सात जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के धार जिले में एक सफाई कर्मचारी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) और एक अन्य कर्मचारी की कथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर सरदारपुर नगर परिषद के कर्मचारी राजेश सांखला (50) ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सरदारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओपी) विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि इस सिलसिले में सरदारपुरा में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मृतक के परिजनों ने एक सुसाइड नोट भी पेश किया है, जिसे जब्त कर जांच में लिया गया है।’’

परिहार ने बताया कि सांखला नगर परिषद में काम करते थे और वहां का कचरा वाहन चलाते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके परिजनों द्वारा आज प्रदर्शन किया गया था। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि सुसाइड नोट की भी जांच की जाएगी और मामले में जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।’’

सुसाइड नोट में सांखला ने कथित तौर पर नगर परिषद सरदारपुर के सीएमओ और एक कर्मचारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles