नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी प्रशासन में पारदर्शिता और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों से प्रभावित होकर विश्व मुक्केबाजी ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) की अंतरिम समिति का कार्यकाल 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
अजय सिंह की अध्यक्षता वाली अंतरिम समिति को इस साल अप्रैल में भारत में मुक्केबाजी के दिन-प्रतिदिन के मामलों का प्रबंधन करने के लिए नियुक्त किया गया था।
नियुक्ति के बाद से समिति ने अपने शुरुआती 90 दिवसीय कार्यकाल के दौरान ‘खिलाड़ी पहले’ दृष्टिकोण को अपनाते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप और उसके बाद सभी आयु समूहों (अंडर-15, अंडर-17 और एलीट) में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किए हैं।
सोमवार को अजय सिंह को लिखे पत्र में विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वान डेर वोर्स्ट ने अंतरिम समिति को उनके ‘खिलाड़ी पहले’ दृष्टिकोण के लिए बधाई दी जिसने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय मुक्केबाजों की निरंतर भागीदारी के साथ पदक सुनिश्चित किए।
वान डेर वोर्स्ट ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि अंतरिम समिति प्रभावी ढंग से काम कर रही है और राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रशासन के भीतर पारदर्शिता और स्थिरता बहाल करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘विश्व मुक्केबाजी भारतीय मुक्केबाजी में विकास पर बारीकी से नजर रखती है और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों की निरंतर भागीदारी और पदक के रूप में उनकी लगातार सफलता से उत्साहित है। ये उपलब्धियां आपके नेतृत्व में किए जा रहे ढांचागत और सकारात्मक प्रयासों का प्रतिबिंब हैं।’’
वान डेर वोर्स्ट ने कहा, ‘‘आगामी घरेलू और महाद्वीपीय प्रतियोगिताओं को देखते हुए अंतरिम समिति से अनुरोध है कि वह सभी स्तरों पर भारतीय खिलाड़ियों की निर्बाध भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बीएफआई के मामलों का प्रबंधन जारी रखे।’’
भारतीय मुक्केबाजों ने कजाकिस्तान के अस्ताना में रविवार को संपन्न हुए विश्व मुक्केबाजी कप में तीन स्वर्ण और पांच रजत सहित कुल 11 पदक जीते। भारत ने ब्राजील में पहले चरण में छह पदक जीते थे और थाईलैंड इंटरनेशनल ओपन में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
वोर्स्ट के पत्र में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ उनकी हाल की बातचीत का भी उल्लेख है जिन्होंने अंतरिम समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
छह सदस्यीय समिति में बीएफआई के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार निरवान, कार्यकारी निदेशक अरुण मलिक और ओलंपियन एल सरिता देवी भी शामिल हैं। आईओए का एक सदस्य भी समिति का हिस्सा है। इसके अलावा सिंगापुर मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष फैरुज मोहम्मद भी समिति का हिस्सा हैं। वह विश्व मुक्केबाजी के प्रतिनिधि के रूप में भी काम कर रहे हैं।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द