दुबई, सात जुलाई (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा एक जहाज को डुबोने का दावा किये जाने के बाद सोमवार को लाल सागर से गुजर रहे एक जहाज को निशाना बनाकर एक नया हमला किया गया।
निजी सुरक्षा कंपनी ‘एम्ब्रे’ ने कहा कि लाइबेरियाई ध्वज वाले बल्क कैरियर पर सवार दो सुरक्षा गार्ड नवीनतम हमले में घायल हो गए, जबकि हमले के बाद दो अन्य लापता हैं।
‘एम्ब्रे’ ने कहा कि जहाज पर छोटी नावों पर सवार व्यक्तियों और ड्रोन ने हमले किये।
किसी ने भी इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली। हालांकि, संदेह हूती विद्रोहियों पर गया, जिन्होंने सोमवार को पहले कहा था कि रविवार को लाइबेरियाई झंडे वाले, युनान के स्वामित्व वाले मैजिक सीज पर उसके हमले की वजह से उक्त जहाज डूब गया।
एपी अमित सुरेश
सुरेश