चेन्नई, सात जुलाई (भाषा) तमिलनाडु कांग्रेस समिति (टीएनसीसी) के प्रमुख के. सेल्वापेरुन्थागई ने सोमवार को आरोप लगाया कि वल्लकोट्टई सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में अधिकारियों द्वारा की गई ‘अनुचित’ व्यवस्था के कारण वह भगवान के दर्शन नहीं कर सके।
सेल्वापेरुन्थागई ने कहा कि उन्हें मंदिर में दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जहां आज कुंभाभिषेक किया गया था और उन्हें पूजा-अर्चना किए बिना ही लौटना पड़ा।
सेल्वापेरुन्थागई ने कांचीपुरम जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मंदिर में मेरा स्वागत करने वाला कोई नहीं था। मुझे भगवान के दर्शन की उम्मीद में दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन मंदिर के पदाधिकारियों की अनुचित व्यवस्था के कारण मैं दर्शन नहीं कर सका।’’
वल्लकोट्टई सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर कांचीपुरम जिले में स्थित है।
यह पूछे जाने पर कि उन्हें मंदिर के अंदर जाने से क्यों रोका गया, जबकि तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन को दर्शन की अनुमति दे दी गई थी, इस पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘(यह) आपको अधिकारियों से पूछना चाहिए। शायद उन्होंने सोचा होगा कि पूर्व राज्यपाल का दर्शन कर लेना ही पर्याप्त होगा।’’
यद्यपि उन्होंने मंदिर के सभी पदाधिकारियों को दोष नहीं दिया, लेकिन कहा कि उन्हें यह देखकर दुख हुआ कि ‘कुछ अधिकारियों’ ने कुछ विशिष्ट व्यक्तियों को महत्व दिया और मंदिर का कोई भी कर्मचारी उनको (सेल्वापेरुन्थागई) लेने के लिए नहीं आया।
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश