34.9 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर कपड़ा व्यापारी बनकर बैग चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Fast Newsदिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर कपड़ा व्यापारी बनकर बैग चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन पर बैग चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह सीसीटीवी से बचने के लिए कपड़ा व्यापारी के वेश में घूमते था।

अधिकारी ने बताया कि बिहार निवासी अमित कुमार (37), करण कुमार (27), गौरव (33) और पुनीत महतो (38) विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को निशाना बनाते थे।

उन्होंने बताया कि वे नीले या काले रंग के लावारिस बैग चुराते थे और सीसीटीवी से बचने के लिए चोरी किए गए बैग को उसी रंग के अन्य बैग से बदल देते थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गिरोह ने हाल में तीन जुलाई को वारदात को अंजाम दिया जब नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे ए-1 से पांच बैग चोरी होने की शिकायत मिली।’’

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हमारी टीम संदिग्धों का पीछा करते हुए पहाड़गंज के एक होटल पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘गिरोह कपड़ा व्यापारी बनकर रेलवे स्टेशन के पास होटल में रुकता था। वे कई खाली काले और नीले बैग ले जाते थे, जिनका इस्तेमाल चोरी की वारदात के समय यात्रियों के बैग से अदला-बदली के लिए करते थे।’’

भाषा खारी सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles