33.6 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

“नजफगढ़ में किशोर-किशोरी की रहस्यमयी मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप”

Fast News"नजफगढ़ में किशोर-किशोरी की रहस्यमयी मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप"

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) दिल्ली के नजफगढ़ में एक किशोरी और एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों द्वारका में नजफगढ़ के नागली इलाके में किशोरी के घर पर रविवार शाम को मृत पाए गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों का प्रेम प्रसंग था जिसके कारण उनके परिवारों के बीच पहले विवाद भी हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि मामला कथित तौर पर कानूनी कार्यवाही तक पहुंच गया था, लेकिन बाद में आपसी समझौते से इसे सुलझा लिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘शव किशोरी के घर के एक कमरे में मिले और प्रारंभिक निरीक्षण के दौरान शवों पर कोई बाहरी चोट नहीं देखी गई। कमरा अंदर से बंद था और पुलिस इस मामले को फिलहाल संदिग्ध आत्महत्या मान रही है।’

अधिकारी ने कहा, ‘शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।’

हालांकि, किशोर के परिवार ने आरोप लगाया है कि किशोरी के परिजनों ने ही दोनों की हत्या की है।

किशोर के परिवार का आरोप है कि किशोर को साजिश के तहत किशोरी के घर बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि सुलह करते समय किशोरी के एक रिश्तेदार ने किशोर को जान से मारने की धमकी दी थी।

अधिकारी ने कहा, ‘मामले की जांच की जा रही है।’

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles