ठाणे, आठ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने एक लॉज से 15.36 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त कर पंजाब के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक खुफिया जानकारी के आधार पर नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ ने पांच जुलाई को सीबीडी-बेलापुर क्षेत्र में एक लॉज के कमरे पर छापा मारा।
सीबीडी-बेलापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान कपूरथला के प्रमजीत सिंह महेंद्र सिंह (29) और तरनतारन के सुखविंदर दारा सिंह (35) को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 15.36 लाख रुपये मूल्य की 38.4 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
अधिकारी ने बताया कि दोनों ने अपने सामान में प्रतिबंधित सामग्री छिपा रखी थी।
उन्होंने बताया कि कमरे में मौजूद तीन अन्य लोग भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश की जा रही है।
अधिकारी ने बताया, ‘हमने आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।’
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा