34.9 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

सोभा लिमिटेड ने Q1 में 11% वृद्धि के साथ 2,078 करोड़ की बिक्री बुकिंग दर्ज की

Fast Newsसोभा लिमिटेड ने Q1 में 11% वृद्धि के साथ 2,078 करोड़ की बिक्री बुकिंग दर्ज की

बेंगलुरु, आठ जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 11 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,078.8 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 1,873.7 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की थी।

सोभा लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून अवधि में उसने 14.44 लाख वर्ग फुट क्षेत्र बेचा जबकि पिछले साल उसने 11.75 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की बिक्री की थी। अप्रैल-जून तिमाही में 10.7 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र पूरा किया और विभिन्न परियोजनाओं में 594 मकानों को ग्राहकों को सौंपा।

देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक सोभा ने अपनी स्थापना के बाद से करीब 14.5 करोड़ वर्ग फुट का निर्माण किया है। कंपनी की उपस्थिति 13 शहरों में है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles