बाराबंकी (उप्र), आठ जुलाई (भाषा) बाराबंकी जिले में मुहर्रम के मौके पर कर्बला में लगे मेले में अपनी मां से बिछड़ी 22 वर्षीय युवती का शव एक होटल के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार महिला का शव सोमवार शाम फतेहाबाद के जंगल में पाया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस ने बताया कि युवती रविवार को अपनी मां के साथ बेगमगंज के कर्बला में मेले में गई थी और शाम करीब साढ़े सात बजे वह भीड़ में अपनी मां से बिछड़ गई, जिसके बाद परिवार ने रातभर उसकी तलाश की।
उसने बताया कि कोतवाली थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई।
सोमवार शाम को जब परिवार फिर से थाने गया तो उन्हें फतेहाबाद इलाके में होटल के पीछे मिली एक महिला के शव की तस्वीर दिखाई गई जिसके बाद उन्होंने उसकी पहचान की।
पुलिस ने बताया कि शव अर्धनग्न अवस्था में मिला।
पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सकों का बोर्ड गठित किया गया है और फॉरेंसिक नमूने भी लिए जाएंगे ताकि यह पता चल सके कि युवती के साथ यौन शोषण हुआ था या नहीं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सुमित त्रिपाठी ने घटनास्थल का दौरा किया और युवती के परिवार से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’
परिवार के अनुसार, युवती मानसिक रूप से अस्थिर थी और एनीमिया के कारण शारीरिक रूप से भी कमजोर थी।
भाषा सं जफर खारी
खारी