34.9 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

उत्तरी गाजा में गश्त के दौरान पांच इजराइली सैनिक मारे गए, इजराइली हमलों में 18 की मौत

Newsउत्तरी गाजा में गश्त के दौरान पांच इजराइली सैनिक मारे गए, इजराइली हमलों में 18 की मौत

तेल अवीव, आठ जुलाई (एपी) इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि उत्तरी गाजा में गश्त के दौरान विस्फोटक फटने से उसके पांच सैनिक मारे गए और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस बीच, गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के दो अलग-अलग स्थानों पर हवाई हमलों में 18 लोग मारे गए हैं।

इजराइली मीडिया के अनुसार, सैनिक गश्त पर थे, तभी विस्फोटक उपकरणों में विस्फोट हो गया। मीडिया ने बताया कि आतंकवादियों ने मृतकों और घायलों को बचाने के लिए भेजे गए अतिरिक्त बलों पर भी गोलियां चलायीं।

यह हिंसा ऐसे समय में हुई है जब इजराइल और हमास गाजा में पिछले 21 महीनों से जारी संघर्ष को रोकने के लिए अमेरिका समर्थित युद्धविराम प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं।

इससे दो सप्ताह पहले इजराइल ने बताया था कि एक फलस्तीनी हमलावर ने उनके बख्तरबंद वाहन पर बम लगाया था, जिसमें विस्फोट होने से उसके सात सैनिक मारे गए थे।

वहीं, इजराइली हमलों की चपेट में आए लोगों को नासिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक हमला दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में विस्थापित लोगों के शिविरों को निशाना बनाकर किया गया था, जिसमें चार लोग मारे गए। खान यूनिस में एक अन्य हमले में एक मां, पिता और उनके दो बच्चे मारे गए।

नुसेरत में अवदा अस्पताल ने एक बयान में बताया कि मध्य गाजा में इजराइल ने लोगों के एक समूह पर हमला किया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी और 72 अन्य घायल हो गए।

एपी गोला मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles