34.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

राजस्व में वृद्धि के बावजूद तमिलनाडु में कोई नयी परियोजना नहीं: पलानीस्वामी

Newsराजस्व में वृद्धि के बावजूद तमिलनाडु में कोई नयी परियोजना नहीं: पलानीस्वामी

कोयंबटूर (तमिलनाडु), आठ जुलाई (भाषा) ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (अन्नाद्रमुक) के महासचिव ई. के. पलानीस्वामी ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य के राजस्व में वृद्धि के बावजूद द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के शासन में तमिलनाडु में कोई नयी परियोजना नहीं लाई गई।

पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि हालांकि राजस्व में वृद्धि के कारण कर्ज में कमी आनी चाहिए लेकिन सत्तारूढ़ सरकार ऋण पर बहुत अधिक निर्भर है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘द्रमुक शासन के चार साल के दौरान कर्ज बढ़कर 4.38 लाख करोड़ रुपये हो गया है और राज्य सरकार इस वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये और उधार लेने वाली है। जब राज्य का राजस्व बढ़ रहा है तो उधार लेने की क्या जरूरत है?’’

पलानीस्वामी ने 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान अभियान के दूसरे दिन की शुरुआत यहां ‘रेसकोर्स ट्रैक’ पर सुबह की सैर कर रहे लोगों से बातचीत करके की।

उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने स्वीकार किया है कि 2024-25 के दौरान राजस्व बढ़कर 1.35 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘राजस्व बढ़ रहा है, कर्ज भी बढ़ रहा है और राज्य ने द्रमुक शासन में कोई नयी परियोजना नहीं देखी।’’

उन्होंने ‘‘झूठे आश्वासनों’’ के बल पर सत्ता में आने पर द्रमुक शासन की आलोचना करते हुए कहा कि चार लाख सरकारी पदों को भरने का उसका 2021 का चुनावी वादा अधूरा है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक महीने में लगभग 20,000 सरकारी कर्मचारी दो महीने पहले सेवानिवृत्त हुए और पिछले चार साल में 75,000 सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं लेकिन सरकार ने केवल 50,000 को ही नौकरी दी है।’’

पलानीस्वामी ने सुबह की सैर कर रहे लोगों के साथ बातचीत में 2011 से 2021 तक अन्नाद्रमुक के शासन के दौरान कोयंबटूर के विकास के लिए की गई सरकार की पहलों पर प्रकाश डाला। उनके साथ पूर्व राज्य मंत्री और कोयंबटूर के नेता एस पी वेलुमणि और अन्य नेता भी थे।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles