34.9 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

हिंदुस्तान पावर ने उत्तर प्रदेश में 435 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना पर काम किया शुरू

Newsहिंदुस्तान पावर ने उत्तर प्रदेश में 435 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना पर काम किया शुरू

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) हिंदुस्तान पावर ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर में 435 मेगावाट पीक (एमडब्ल्यूपी) सौर ऊर्जा परियोजना पर काम शुरू कर दिया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि अप्रैल 2025 में एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) द्वारा प्रदान की गई यह परियोजना अगले 25 वर्ष तक राज्य को स्वच्छ बिजली की आपूर्ति करेगी।

इस पहल से नए रोजगार सृजित होंगे तथा स्थानीय समुदाय में सतत विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने परियोजना लागत एवं शुल्क से संबंधित कोई और विवरण नहीं दिया, जिस पर राज्य को स्वच्छ बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

हिंदुस्तान पावर, भारत की एक अग्रणी एकीकृत विद्युत उत्पादन कंपनी है।

भाषा निहारिका अजय रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles