देवरिया (उप्र), आठ जुलाई (भाषा) देवरिया जिले में ताजिया जुलूस के दौरान कथित तौर पर फलस्तीन के झंडे वाली टी-शर्ट पहनने पर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार को बघौचघाट थाना क्षेत्र की है जब जुलूस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस तस्वीर में युवाओं के एक समूह को फलस्तीनी झंडे वाली टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है।
स्थानीय निवासियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इसमें शामिल युवकों को हिरासत में लिया और टी-शर्ट को जब्त कर लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय कुमार रेड्डी के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बघौचघाट थाना क्षेत्र के हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’
पुलिस ने कहा कि चारों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हालांकि उसने आरोपियों की पहचान जारी नहीं की है।
उसने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
भाषा सं जफर खारी
खारी