34.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

एसीएमए ने दुर्लभ खनिज की कमी के बीच महत्वपूर्ण सामग्रियों पर राष्ट्रीय रणनीति की मांग की

Newsएसीएमए ने दुर्लभ खनिज की कमी के बीच महत्वपूर्ण सामग्रियों पर राष्ट्रीय रणनीति की मांग की

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) दुर्लभ खनिज (चुंबक) की कमी के कारण उत्पादन में कमी की आशंका के बीच वाहन कलपुर्जा उद्योग के निकाय एसीएमए ने मंगलवार को देश में इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन को सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण सामग्रियों पर एक राष्ट्रीय रणनीति की मांग की है।

भारतीय वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) की अध्यक्ष श्रद्धा सूरी मारवाह ने दुर्लभ खनिज की कमी को एक बड़ी चिंता बताते हुए कहा कि उद्योग तैयार है और वैकल्पिक समाधान पर काम करना शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि उद्योग को मौजूदा हालात से बचने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा। गौरतलब है कि चीन के दुर्लभ पृथ्वी चुंबक के निर्यात पर रोक लगाने के कारण क्षेत्र चुनौतियों का सामना कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्लभ खनिज की सीमित उपलब्धता एक चिंता का विषय बनी हुई है। इससे भारत में ईवी और अन्य वाहन विनिर्माण के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए महत्वपूर्ण सामग्रियों पर एक राष्ट्रीय रणनीति की जरूरत महसूस हो रही है।”

मारवाह ने कहा कि इस संबंध में दीर्घकालिक समाधान हैं, लेकिन तत्काल कुछ चुनौतियां भी हैं। उद्योग इनका समाधान करने की कोशिश कर रहा है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles