अबोहर (पंजाब), आठ जुलाई (भाषा) कारोबारी संजय वर्मा की सोमवार को तीन हमलावरों द्वारा हत्या किए जाने के बाद उनके भाई ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाते हुए सवाल किया है, ‘‘ गैंगस्टर खुलेआम क्यों घूम रहे हैं? हमारा क्या यही कसूर है कि हम अपना कारोबार चलाते हैं और करों का भुगतान करते हैं?’’
प्रमुख स्थानीय व्यवसायी संजय वर्मा का मंगलवार को इंदिरा नगरी में कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग तथा पंजाब के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे।
परिवार के सदस्य, खासकर संजय के भाई जगत वर्मा, अपने भाई के लिए न्याय की मांग करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े। भाजपा, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के नेता संजय वर्मा की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे।
अपने भाई की चिता के सामने अपना दर्द बयां करते हुए जगत वर्मा ने सत्ता में बैठे लोगों की चुप्पी पर सवाल उठाया।
उन्होंने रुंधे गले से कहा, ‘‘गैंगस्टर खुलेआम क्यों घूम रहे हैं? हमारा क्या दोष है, बस इतना कि हम अपना कारोबार चलाते हैं और कर देते हैं? फिर इस देश में हमें सुरक्षा क्यों नहीं मिलती?’’
अपने भाई के लिए न्याय की मांग करते हुए उन्होंने सभी राजनीतिक नेताओं से पार्टी लाइन से ऊपर उठकर यह सुनिश्चित करने की अपील की कि दोषियों को सजा मिले।
‘न्यू वीयर वेल जेंट्स टेलर’ शोरूम के सह-मालिक संजय वर्मा की सोमवार को यहां भगत सिंह चौक के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
संजय वर्मा जैसे ही अपने शोरूम के पास अपनी कार से उतरे, मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने उनके करीब पहुंचकर उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। संजय वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस बीच, हत्या के विरोध में मंगलवार को फिरोजपुर के के अबोहर में सभी बाजार बंद रहे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दाह संस्कार के बाद विरोध मार्च का नेतृत्व किया और शहीद भगत सिंह चौक पर आप सरकार का पुतला जलाया। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
जाखड़ ने आरोप लगाया,‘‘दिनदहाड़े हुई हत्या ने न केवल व्यापारिक समुदाय बल्कि कानून का पालन करने वाले सभी नागरिकों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया है। ..’’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और पंजाब में आप सरकार दोनों को ‘‘बढ़ती गैंगस्टर संस्कृति’’ के लिए जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे की मांग की और विदेशों में शरण लिए हुए गैंगस्टरों के प्रत्यर्पण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष संजय वर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
प्रदेश आप अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इस जघन्य कृत्य में जो भी शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक असत्यापित पोस्ट में आरज़ू बिश्नोई नामक व्यक्ति ने व्यवसायी की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
पुलिस ने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश