32.2 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

मूल्यवर्धित कृषि उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना: आईटीसी

Newsमूल्यवर्धित कृषि उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना: आईटीसी

कोलकाता, आठ जुलाई (भाषा) विविध कारोबार वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने कहा है कि उसके कृषि व्यवसाय का रणनीतिक ध्यान अपने मूल्यवर्धित कृषि उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करके वृद्धि में तेजी लाने पर बना हुआ है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उसके कृषि कारोबार का दायरा और परिचालन कई गुना बढ़ा है और वर्तमान में 22 राज्यों में इसका वार्षिक प्रवाह 35 लाख टन से अधिक का है।

कंपनी की योजना मसालों, कॉफी, फ्रोजेन समुद्री उत्पादों और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों समेत कई मूल्य श्रृंखलाओं में विस्तार करने की है।

आईटीसी के कृषि कारोबार खंड का राजस्व वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 19,753 करोड़ रुपये हो गया।

वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने मिर्च, जीरा, हल्दी और धनिया जैसे मसालों में खरीदारों के लिए पसंदीदा आपूर्ति श्रृंखला भागीदार के रूप में स्थिति मजबूत की है।

कंपनी ने कहा कि वह अपने जैविक और एकीकृत फसल प्रबंधन कार्यक्रमों को बढ़ाना जारी रखे हुए है और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कई राज्यों में जैविक खेती का विस्तार कर रही है।

कंपनी ने कहा कि उसने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों, खासकर यूरोप और पश्चिम एशिया में अपनी उपस्थिति मजबूत की है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles