28.4 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

चीनी पेशेवरों की वापसी से आईफोन-17 के उत्पादन पर कोई असर नहीं: सूत्र

Newsचीनी पेशेवरों की वापसी से आईफोन-17 के उत्पादन पर कोई असर नहीं: सूत्र

(प्रसून श्रीवास्तव)

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) एप्पल वेंडर के संयंत्र से चीनी प्रौद्योगिकी पेशेवरों की वापसी से आगामी आईफोन-17 के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए लगातार आगे बढ़ रही है।

सूत्रों के अनुसार, भारत में एप्पल के वेंडर फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी चीन से पूंजीगत वस्तुओं की आपूर्ति में ढील का अनुभव किया है। ये वस्तुएं आईफोन के उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

आईफोन विनिर्माण के घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘फॉक्सकॉन से चीनी पेशेवरों की वापसी से आईफोन के उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है। भारत में आईफोन-17 का उत्पादन तय समय के अनुसार होगा।’’

इस मामले पर एप्पल, फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को भेजे गए सवालों का कोई जवाब नहीं मिला।

कई सूत्रों ने बताया कि फॉक्सकॉन इंडिया के संयंत्रों में काम करने वाले सैकड़ों चीनी पेशेवर पिछले दो माह में चीन लौट गए हैं। उन्होंने बताया कि ये इंजीनियर निर्माण श्रृंखला और कारखाना डिजाइन को संभाल रहे थे। इन पर उपकरण और मशीनों को संभालने के लिए प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी भी थी।

एक सूत्र ने कहा कि उत्पादन बढ़ाने की एप्पल की योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एप्पल ने इस साल आईफोन उत्पादन को बढ़ाकर छह करोड़ इकाई करने की योजना बनाई है, जो 2024-25 में लगभग 3.5-4 करोड़ इकाई था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles