31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

पोषण विशेषज्ञ और उसके पति पर ‘फ्रेंचाइजी’ के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Newsपोषण विशेषज्ञ और उसके पति पर ‘फ्रेंचाइजी’ के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ठाणे, आठ जुलाई (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने एक पोषण विशेषज्ञ और उसके पति के खिलाफ एक व्यक्ति को अपनी कंपनी की ‘फ्रेंचाइजी’ देने के नाम पर 14.76 लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उल्वे क्षेत्र निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जुलाई 2023 से जुलाई 2025 के बीच आरोपी दंपति ने उन्हें ‘फ्रैंचाइजी’ का अवसर दिए जाने का वादा करते हुए अपने ‘वेलनेस’ व्यवसाय में निवेश करने के लिए राजी किया था।

अधिकारी ने सोमवार को बताया, ‘‘प्राथमिकी के अनुसार, आरोपियों ने पीड़ित को अपनी स्वास्थ्य फर्म की ‘फ्रेंचाइजी’ देने की पेशकश की और आश्वासन दिया कि निवेश से उन्हें स्वास्थ्य उद्योग में बेहतर करियर का अवसर मिल जाएगा। उनकी प्रतिष्ठा पर भरोसा करते हुए, पीड़ित ने फर्म को 14,76,994 रुपये हस्तांतरित कर दिए।’’

अधिकारी ने बताया कि धनराशि का भुगतान करने के बाद ‘फ्रेंचाइजी’ शुरू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया और आरोपी टालमटोल करते रहे।

आरोपियों में एक ‘सेलिब्रिटी’ पोषण विशेषज्ञ और उनके पति शामिल हैं, जिन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत आपराधिक विश्वासघात और धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles