नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) राइट वॉटर सॉल्यूशंस (इंडिया) लिमिटेड और वीडा क्लिनिकल रिसर्च सहित पांच कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये पूंजी जुटाने को सेबी की मंजूरी मिल गई है। बाजार नियामक ने मंगलवार को एक अपडेट में यह जानकारी दी।
एलसीसी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र लिमिटेड और सीडवर्क्स इंटरनेशनल लिमिटेड को भी आईपीओ लाने के लिए सेबी की हरी झंडी मिल गई है।
इन पांचों कंपनियों ने जनवरी और फरवरी के बीच भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। उन्हें 3-4 जुलाई के बीच नियामक का निष्कर्ष मिला। सेबी की भाषा में निष्कर्ष मिलने का मतलब सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी मिलना है।
इस बीच, सेबी ने वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट के आईपीओ पर रोक हटा दी है। बाजार नियामक ने मार्च में इस कार्यस्थल परिचालक के आईपीओ को स्थगित कर दिया था। वीवर्क इंडिया का आईपीओ पूरी तरह 4.37 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है।
राइट वॉटर सॉल्यूशंस की आईपीओ के जरिये 745 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें 300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक ताजा निर्गम शामिल है।
वीडा क्लिनिकल रिसर्च के आईपीओ में 185 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, तथा प्रवर्तक और अन्य शेयरधारक 1.3 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय