31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

जेएनयू की तेजस कैंटीन में नजर आया ‘कोबरा’

Newsजेएनयू की तेजस कैंटीन में नजर आया ‘कोबरा’

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में तेजस कैंटीन के अंदर एक गैस सिलेंडर के पास चार फुट का जहरीला कोबरा सांप पाया गया। एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

वन्यजीव के लिए समर्पित संगठन ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ ने एक बयान कहा कि उसकी टीम ने बिना किसी नुकसान के सांप को वहां से सुरक्षित पकड़ लिया।

दिन में सिलेंडर के बगल में एक कोने में इस सांप को कुंडली मारे बैठे देखा गया। कैंटीन के कर्मचारियों ने तुरंत उस जगह को खाली कर दिया और ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ की आपातकालीन हेल्पलाइन पर संपर्क किया।

बयान के मुताबिक वाइल्डलाइफ एसओएस के एक प्रशिक्षित बचावकर्मी ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित बाहर निकाला।

बयान के अनुसार उसके बाद, सांप को स्वास्थ्य जांच के लिए एनजीओ के ट्रांजिट केंद्र में ले जाया गया और बाद में उसे उसके प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ दिया गया।

वाइल्डलाइफ एसओएस की संचार निदेशक सुविधा भटनागर ने कहा, ‘‘संजय वन से जेएनयू की निकटता को देखते हुए, इस तरह के दृश्य दुर्लभ नहीं हैं, खासकर मानसून के दौरान।’’

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles