31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

तेलंगाना ने केंद्र से आवंटित यूरिया की समय पर आपूर्ति की मांग की

Newsतेलंगाना ने केंद्र से आवंटित यूरिया की समय पर आपूर्ति की मांग की

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को केंद्र से आग्रह किया कि वह चालू खरीफ सत्र की मांग को पूरा करने के लिए राज्य को आवंटित यूरिया की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करे।

केंद्रीय उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि खरीफ मौसम के लिए पांच लाख टन की आवश्यकता के मुकाबले अप्रैल से जून के बीच राज्य को केवल 3.07 लाख टन यूरिया की आपूर्ति की गई थी।

एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘खेती की गतिविधियां जोरों पर होने के मद्देनजर, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से यूरिया की आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं होने देने की अपील की।’

रेड्डी ने यह भी बताया कि जुलाई में राज्य को 63,000 टन घरेलू स्तर पर उत्पादित यूरिया और 97,000 टन आयातित यूरिया की आपूर्ति की जानी थी। ‘‘लेकिन, केंद्र ने अबतक केवल 29,000 टन यूरिया की आपूर्ति की है।’’

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने नड्डा से तेलंगाना के लिए घरेलू स्तर पर उत्पादित यूरिया का कोटा बढ़ाने और अधिक रैक की मांग पर विचार करने में रेलवे की अनिच्छा के मद्देनजर यूरिया आपूर्ति के लिए रैक की संख्या बढ़ाने का भी अनुरोध किया।

बैठक में राज्य सरकार के खेल सलाहकार एपी जीतेंद्र रेड्डी, सांसद मल्लू रवि और चमाला किरण कुमार रेड्डी, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव अजित रेड्डी, राज्य कृषि सचिव रघुनंदन राव, केंद्रीय योजना समन्वय सचिव गौरव उप्पल और अन्य लोग मौजूद थे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles