31.2 C
Jaipur
Wednesday, July 9, 2025

भारत ने पनडुब्बी रोधी रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया

Newsभारत ने पनडुब्बी रोधी रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) भारत ने विस्तारित रेंज वाली पनडुब्बी रोधी रॉकेट प्रणाली का परीक्षण किया है, जिससे भारतीय नौसेना की मारक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बताया कि विस्तारित रेंज पनडुब्बी रोधी रॉकेट (ईआरएएसआर) के उपयोगकर्ता परीक्षण आईएनएस कवरत्ती से सफलतापूर्वक किये गये।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन, भारतीय नौसेना और इस प्रणाली के विकास एवं परीक्षण में शामिल उद्योग को बधाई दी।

सिंह के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर कहा, “उन्होंने (रक्षा मंत्री ने) कहा कि इस प्रणाली को सफलतापूर्वक शामिल करने से भारतीय नौसेना की मारक क्षमता में वृद्धि होगी।”

भाषा प्रशांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles